//

Indian Army Rally Bharti 2020-21

 

Rally Bharti

Rally Bharti

दोस्तों आपको सभी कों जानकर खुशी होगी कि आर्मी में कक्षा 8 पास वालो के लिए बम्पर भर्ती I

आप सभी लोगों का प्यार अत्यधिक मिला है मेरी सोच है कि हिंदी में भी पोस्ट लिखूँँ आप सभी लोग हमें कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट अवश्य करें जिससे हमें आत्मविश्वास की अनुभूति हो और हम अधिक से अधिक आप तक सूचनाओं कों पहुंचा सकें धन्यवाद |

अगर फॉर्म भरने में आपको कोई भी समस्या हो तो हमारे YouTube Channel के लिंक पर क्लिक करें |

भारतीय सेना भर्ती रैली (भाई-बंध,( रिलेशन भर्ती )

बंगाल इंजीनियर ग्रुप एवं सेंटर रुड़की

1. यूनिट मुख्याल कोटा के लिए बंगाल इंजीनियर ग्रुप एवंसेंटर, रुड़की (भाई-बंध, रिलेशन भर्ती ) में भर्ती हेतु सर्विसमैनों/ भूतपूर्व सैनिकों/ युद्ध विधवाओं के पुत्रों और सर्विसमैनों/ भूपूसै के सगे भाईयों और अंतर्रष्ट्रीय/ राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों के लिए रैली निम्नलिखित तिथियों को पैवेलियन ग्राउण्ड, बंगाल इंजीनियर ग्रुप एवं सेंटर, रुड़की में निर्धारित की गई है | गेट खुलने का समय 0430 बजे से 0530 बजे तक होगा (0530 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी )

क्रम सं0

तिथि (दिनांक)

राज्य

1

05-10-2020 

08-10-2020

केवल अंतराष्ट्रीय / राष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों के ट्रायल्स (भारत के सभी राज्य) सभी खिलाड़ी अभ्यर्थी पैविलियन ग्राउण्ड, बंगाल इंजीनियर ग्रुप एंड सेंटर रुड़की में 0800 बजे प्रत्येक के सामने उल्लखित तिथि को रिपोर्ट करेंगे

    05-10-2020 – बास्केटबॉल और फुटबॉल

    06-10-2020 – वॉलीबॉल और हॉकी

    07-10-2020 – हैंडबॉल और एथलैटिक्स

    08-10-2020 – रोइंग, फेन्सिंग और केयाकिंग तथा कैनोईग 

 

2

18-11-2020

उत्तर प्रदेश

3

17-11-2020

पंजाब

4

18-11-2020

हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर तथा हिमाचलप्रदेश

5

19-11-2020

उत्तराखंड, राजस्थान, बिहार, ओडिसा, असम, दिल्ली, पश्चिमबंगाल

6

20-11-2020

कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु,गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं भारत के अन्य शेष राज्य / संघ शासित प्रदेश 

किसी भी राज्य (एआईएसी) सोल्जर टीडीएन (म्युजिशियन) हेतु संगीत उपकरणों के संचालन में प्रतिभा रखने वाले व्यक्तियों के लिए

मानदंड

क्रम संख्या   

ट्रेड

 आयु

शैक्षणिक योग्यता

1

सोल्जर जीडी

आयु 17½ -21 वर्ष (16-11-1999 और 16-05-2003 के बीच जन्म हुआ हो, दोनों तिथियां शामिल)

कुल मिलाकर 45% अंकों और प्रत्येक विषय में 33% अंकों के साथ कक्षा 10वीं /मैट्रिक उत्तीर्ण ग्रेड प्रणाली का पालन करने वाले बोर्डो के लिए व्यक्तिशः विषयों में न्यूनतम डी ग्रेड (33-40) अथवा ग्रेड जिसमें 33% होते हैं तथा कुल मिलाकर सी 2 ग्रेड होना चाहिए.

2

सोल्जर टेक्निकल

आयु 17½ -23 वर्ष (16-11-1997 और 16-05-2003 के बीच जन्म हुआ हो, दोनों तिथियां शामिल)

कुल मिलाकर न्यूनतम50% अंकों और प्रत्येक विषय में 40% अंकों के साथ भौतकी, रसायन, गणित और अंग्रेजी के साथ 10+2/ इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण.

3

सोल्जर टीडीएन 10वीं और 08वीं

आयु 17½ -23 वर्ष (16-11-1997 और 16-05-2003 के बीच जन्म हुआ हो, दोनों तिथियां शामिल)

(i) कक्षा 10वीं अथवा 08वीं साधारण उत्तीर्ण

(ii) कुल प्रतिशतता की कोई शर्त नहीं हैं परंतु प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अवश्य अर्जित किए होने चाहिए.

4

सोल्जर क्लर्क / एसकेटी /आईएम

(केवल बंगाल सैपर्स भाई बंध के लिए )

आयु 17½ -23 वर्ष (16-11-1997 और 16-05-2003 के बीच जन्म हुआ हो, दोनों तिथियां शामिल)

कुल मिलाकर न्यूनतम60% अंकों और प्रत्येक विषय में 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम (कला,वाणिज्य, विज्ञान) में 10+2/इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण. कक्षा 12वीं में अंग्रेजी और गणित/ एकाउंट/बुक्स कीपिंग में 50% अंक अर्जित होना अनिवार्य हैं.

नोट-यूनिट मुख्यालय कोटा रैली में उपस्थित होने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य रूप से अपेक्षित हैं –

1- एक शपथ पत्र, प्रपत्र अनुसार

2- क्षतिपूर्ति बॉ‍‍‍‍‍‌ण्ड

3- आधार कार्ड

   अधिक जानकारी के लिए आफिसियल वेवसाइट पर जायें सभी लिंक नीचे दिए गये हें

Important Links

 

Apply Online

Click Here

Download Notification

Click Here

Official Website

Click Here

Our YouTube Channel

Click Here

Download Mobile App

Click Here

 

 

 

Download Mobile App

Subscribe Our YouTube Channel for More Information

Protected by DMCA

 

 

https://sarkarinaukarialways.blogspot.com/

 

 


SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

DMCA.com Protection Status