//

RBS Collage Agra Recruitment 2020

RBS Collage Agra Recruitment 2020


Raja Balwant Singh Collage Agra, RBS
RBS

दोस्तों आपको सभी कों जानकर खुशी होगी कि आर.बी.एस. कॉलेज आगरा में आवेदन मांगे गये हैं |

आप सभी लोग हमें कमेन्ट बॉक्स में कमेन्ट अवश्य करें जिससे हमें आत्मविश्वास की अनुभूति हो और हम अधिक से अधिक आप तक सूचनाओं कों पहुंचा सकें धन्यवाद |

अगर फॉर्म भरने में आपको कोई भी समस्या हो तो हमारे YouTube Channel के लिंक पर क्लिक करें |

आर. बी. एस. कॉलेज आगरा

इस कॉलेज के बिचपुरी (आगरा) परिसर में आईसीएआर द्वारा प्रायोजित कृषि विज्ञान केन्द्र में निम्नलिखित पदों के लिए आवेदन आमंत्रित हें. पद पूर्णत: अस्थायी हैं लेकिन योजना दर योजना आधार पर जारी रहने की संभावना हैं.

1- विषय मामला विशेषज्ञ – 02 पद, वेतन बैंड 15600-39100/-, ग्रेड वेतन रूपये 5400/-(गृह विज्ञान-01, कृषि विस्तार -01, बागवानी -01) योग्यता : (अ) गृह विज्ञान (ब) कृषि विस्तार (स) बागवानी, या कृषि से सम्बंधित विज्ञान/सामाजिक विज्ञान की अन्य किसी शाखा में स्नातकोत्तर डिग्री या मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता.

आयु सीमा-: 01-07-2020 के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष हैं. अजा/अजजा/अपिव के लिए आयु में छूट नियमों के अनुसार दी जायेगी.

2- प्रोग्राम सहायक (प्रयोगशाला तकनीशियन)-01 पद, वेतन बैंड 9300-34800/- ग्रेड वेतन रूपये 4200/-

योग्यता-: कृषि या कृषि से संबंधित विज्ञान/सामाजिक विज्ञान की अन्य किसी शाखा में स्नातकोत्तर डिग्री या मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष योग्यता.

आयु सीमा-: 01-07-2020 के अनुसार अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष हैं. अजा/अजजा/अपिव के लिए आयु में छूट नियमों के अनुसार दी जायेगी. निर्धारित आवेदन पत्र पर विधिवत पूर्ण आवेदन (दूसरी प्रति), जो प्रधानाचार्य कार्यालय, आर.बी. एस. कॉलेज, आगरा के मुख्य परिसर में रूपये 200/- नकद या प्रधानाचार्य, आर.बी. एस. कॉलेज, आगरा के पक्ष में डी.डी.द्वारा रूपये 250/- में उपलब्ध है. के साथ स्वसत्यापित अंकतालिका, प्रमाणपत्र और शंसापत्र स्पीड/रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रधानाचार्य कार्यालय, आर.बी. एस. कॉलेज, आगरा के पास 26-11-2020 से पहले पहुंच जाने चाहिए. आवेदन पत्र 19-11-2020  तक उपलब्ध हैं.

नोट- कॉलेज के के.वी.के.के आंतरिक उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा लागू नहीं होगी.

भानू प्रताप चौहान, सचिव डॉ. वाय.वी.एस. चौहान, प्रधानाचार्य

SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment

DMCA.com Protection Status