Press Council of India
Soochna Bhawan 8 CGO Complex, Lodhi Road
New Delhi- 10003
रिक्ति सूचना
दिनांक- 15 अक्टूबर 2022
प्रेस परिषद् अधिनियम 1978 के अंतर्गत गठित एक स्वशासी निकाय भारतीय प्रेस परिषद
निम्नलिखित पद के लिए प्रतिनियुक्त आधार पर रिक्ति को भरने के लिए (योग्य) पात्र भारतीय
नागरिकों से आवेदन आमंत्रित करता हैं I
पद का नाम – प्रधान सचिव (पीपीएस)
कुल पद – 01
पात्रता- वह व्यक्ति जो स्तर-11 के वेतन में प्रधान निजी सचिव का पद या समतुल्य
पद धारण करते हों या
क (क)- आशुलिपिक काडर में स्तर- 9 या 10 में 05 वर्ष या अधिक की
नियमित सेवा कर चुके हों या
(ख)- आशुलिपिक काडर में स्तर- 8 में 06 वर्ष या अधिक की
नियमित सेवा कर चुके हों
या
(ग)- आशुलिपिक काडर में स्तर- 7 में 07 वर्ष या अधिक की
नियमित सेवा कर चुके हों
नोट- स्व- सत्यापित प्रमाणपत्र, जन्म तिथि, अनुभव आदि की प्रतियों के साथ निर्धारित प्रपत्र में
आवेदन रिक्ति की सूचना के प्रकाशित
की तिथि से 30 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं I
Useful Link |
|
|
|
Official Website |
|
0 comments:
Post a Comment